
हल्द्वानी (उत्तराखंड): इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में चल रही 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन फेंसिंग (तलवारबाजी) स्पर्धा में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की।
महिला फाइनल: हरियाणा ने पंजाब को दी मात
प्रतियोगिता के प्रथम पाली में महिला टीम मुकाबला खेला गया, जिसमें हरियाणा और पंजाब के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ। हरियाणा ने 45-20 के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस जीत के साथ पंजाब को रजत पदक मिला, जबकि तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पुरुष वर्ग: हरियाणा का डबल धमाका
पुरुष वर्ग में हरियाणा ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। पहले मुकाबले में हरियाणा ने सर्विसेज टीम को 45-37 के स्कोर से हराया और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इस स्पर्धा में सर्विसेज को रजत पदक, जबकि बिहार और मणिपुर को कांस्य पदक मिला।
दूसरे पुरुष वर्ग के मुकाबले में भी हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर को कड़ी टक्कर देते हुए 45-41 के अंतर से जीत हासिल कर एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस इवेंट में जम्मू-कश्मीर को रजत, जबकि मणिपुर और सर्विसेज को कांस्य पदक मिला।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति और शुभकामनाएं
इस प्रतिष्ठित फेंसिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और एशिया फेंसिंग कंफेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे। खेल मंत्री रेखा आर्य ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दीं और कहा कि फेंसिंग खेल में युवाओं के लिए सुनहरे अवसर मौजूद हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि खेल विभाग अन्य खेलों के साथ-साथ फेंसिंग के लिए भी बेहतरीन व्यवस्थाएं कर रहा है, जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ी इस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।