
पांडुकेश्वर में लोक नृत्य और भजन-कीर्तन की गूंज, भक्तिमय माहौल में हुआ आयोजन
चमोली: वसंत पंचमी के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की गई। इस शुभ अवसर पर पांडुनगरी पांडुकेश्वर में भक्तों ने कुबेर टीका पंचमी उत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान पारंपरिक लोकनृत्य चौफुला, चांचड़ी और दाकुड़ी की शानदार प्रस्तुति हुई, जिससे समूचा क्षेत्र भक्तिमय और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर हो गया।
कुबेर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, भक्तों ने लिया आशीर्वाद
श्री कुबेर देवरा ग्राम कल्याण समिति, पांडुकेश्वर के तत्वावधान में इस आयोजन को भव्य रूप दिया गया। समिति के सचिव राम नारायण भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के उपलक्ष्य में कुबेर टीका पंचमी उत्सव आयोजित किया गया।
- सुबह की शुरुआत नित्य पूजा, भोग और विशेष अनुष्ठानों के साथ हुई।
- भगवान श्री कुबेर जी की दो नव निर्मित दिव्य छड़ियों का विधिवत पूजन किया गया।
- पारंपरिक परिधानों में सजी महिला मंगल दल की महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए योग ध्यान बदरी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली।
- वहां श्री बदरी विशाल और उद्धव जी की शीतकालीन पूजा स्थली में पूजा-अर्चना के बाद कुबेर मंदिर प्रांगण में गाडू उत्सव का आयोजन किया गया।
सोमवार को भंडारे और भोग प्रसाद वितरण के साथ होगा समापन
दो दिवसीय श्री कुबेर टीका पंचमी उत्सव का विधिवत समापन सोमवार को होगा। इस दिन विशाल भंडारे और भोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
बदरीनाथ धाम यात्रा की तैयारियों का शुभ संकेत
कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के साथ ही श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। यह उत्सव बदरीनाथ धाम यात्रा की तैयारियों की शुरुआत का संकेत भी देता है। इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने श्री कुबेर भंडारी महाराज का आशीर्वाद लिया और आगामी बदरीनाथ धाम यात्रा की सफलता की कामना की।