
पन्ना (मध्यप्रदेश): हीरों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले में एक बार फिर धरती ने अपनी गोद से बेशकीमती हीरा उगला है। इस बार यह हीरा एक स्थानीय किसान को मिला है, जिससे उसकी किस्मत चमक उठी है। किसान राकेश गिरी गोस्वामी और उनके साथियों ने 3.01 कैरेट का एक चमकदार हीरा खोजा है, जिसकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
छह महीने की मेहनत लाई रंग
राकेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले सरकोहा गांव में आकाश रैकवार के खेत में पट्टा लेकर खुदाई शुरू की थी। उनके साथ इस खुदाई में तीन और साथी – राजू जैन, राजेश शर्मा और राजेंद्र भी शामिल थे। काफी दिनों की मेहनत और इंतजार के बाद अब जाकर उन्हें यह कीमती हीरा हाथ लगा है। राकेश ने हीरा मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसकी बिक्री से मिलने वाला पैसा चारों साझेदारों के बीच बराबर बांटा जाएगा।
हीरा कार्यालय में जमा कराया गया हीरा
राकेश गिरी गोस्वामी ने 3.01 कैरेट के इस हीरे को पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में विधिवत जमा करा दिया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा उज्ज्वल किस्म का है और इसकी चमक बेहतरीन है। उन्होंने यह भी बताया कि राकेश के पिता को भी पूर्व में हीरे मिल चुके हैं, जो कार्यालय में जमा कराए गए थे।
हीरा कार्यालय में अब तक 19 हीरे जमा
पन्ना के हीरा कार्यालय में इस वर्ष अब तक कुल 19 हीरे जमा हो चुके हैं। इन हीरों का कुल वजन 45.35 कैरेट है। सभी हीरों को आगामी सरकारी नीलामी में बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। नीलामी की तिथि जल्द ही निर्धारित कर सार्वजनिक की जाएगी।
जीवन बदलने वाला हीरा
पन्ना की जमीन में छिपे इन बेशकीमती रत्नों की खोज आमजन की किस्मत बदलने की ताकत रखते हैं। राकेश गिरी जैसे किसान, जो सीमित संसाधनों के साथ वर्षों मेहनत करते हैं, उनके लिए यह हीरा सिर्फ एक रत्न नहीं बल्कि आर्थिक रूप से संबल देने वाली सौगात है।
रत्नों की धरती- पन्ना
पन्ना जिला देशभर में अपने प्राकृतिक हीरों के लिए विख्यात है। यहां की धरती से हर साल सैकड़ों कैरेट के हीरे निकलते हैं, जो नीलामी के जरिए करोड़ों में बिकते हैं। यहां कई स्थानीय लोग खेत पट्टों पर खुदाई कर किस्मत आजमाते हैं और कुछ को ये दुर्लभ रत्न मिल भी जाते हैं।
उम्मीदों की चमक
हीरा मिलने की यह घटना न सिर्फ राकेश गिरी और उनके साथियों के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि यह पन्ना के अन्य ग्रामीणों के लिए भी एक उम्मीद की किरण है। यहां की मिट्टी में छिपे इन अनमोल रत्नों की खोज में जुटे कई और लोगों को भी इसी तरह की सफलता की आस है।