उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होंगे 38वें नेशनल गेम्स, 5700 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पूरा
38th National Games will start from 28th January in Uttarakhand, registration of 5700 players completed

देहरादून में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है। अब तक 5700 खिलाड़ियों ने 30 खेलों में अपनी सहभागिता के लिए पंजीकरण किया है। गोल्फ को इस बार लिस्ट से बाहर कर दिया गया है, जबकि तीन अन्य खेलों पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के मुताबिक, नेशनल गेम्स की तैयारियां तेज हैं। जीएमएस पोर्टल (गेम मैनेजमेंट सिस्टम) पर उत्तराखंड के करीब 700 खिलाड़ियों ने अपनी एंट्री दर्ज करवाई है। पोर्टल को अब स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के लिए बंद कर दिया गया है।
बाकी बचे खेलों के लिए अब नेशनल फेडरेशन खिलाड़ियों का पंजीकरण करेगी। उत्तराखंड ने 10,000 खिलाड़ियों, 2,000 टेक्नीशियन, और 2,000 ऑफिशल्स सहित कुल 14,000 लोगों की तैयारी की है।
उत्तराखंड खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा के अनुसार, 30 खेलों को ओलंपिक संगठन से मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा, वॉलीबॉल और हैंडबॉल को विशेष प्रावधानों के तहत अनुमति दी गई है।
गोल्फ को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है क्योंकि केंद्रीय फेडरेशन में विवाद चल रहा है। ताइक्वांडो का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। मलखम और योगासन, जो डेमोंस्ट्रेशन गेम्स के रूप में शामिल हैं, को लेकर चर्चाएं जारी हैं।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन का कहना है कि 18 जनवरी तक विवादित खेलों और खिलाड़ियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।