
गुवाहाटी में ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, चाय उद्योग की 200वीं वर्षगांठ पर विशेष आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को गुवाहाटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित भव्य ‘झुमोइर बिनंदिनी’ नृत्य उत्सव में भाग लिया, जिसमें लगभग 9,000 कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
पीएम मोदी ने असम की सांस्कृतिक विरासत को सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने इस आयोजन की भव्यता की तारीफ करते हुए कहा,
“असम में आज यहां अद्भुत माहौल है। ऊर्जा, उत्साह और उमंग से पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य की जबरदस्त तैयारी में चाय बगानों की सुगंध और सुंदरता दोनों झलक रही हैं।”
प्रधानमंत्री ने असम की चाय उद्योग की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस विशेष समारोह में भाग लेते हुए चाय के साथ अपने गहरे जुड़ाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि,
“चाय की सुंदरता और सुगंध को मेरे अलावा कोई नहीं समझ सकता।”
असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा और चराईदेव मोइदम की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने की खुशी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में असमिया भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है, जो राज्य के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है। इसके अलावा, चराईदेव मोइदम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने में भाजपा सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
गुवाहाटी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के गुवाहाटी पहुंचने पर उनका गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने पारंपरिक ‘गामोसा’ से स्वागत किया। राज्य की विभिन्न जनजातियों और समुदायों के कलाकार रास्ते में पारंपरिक नृत्य कर उनका अभिवादन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी का असम में स्वागत करना सौभाग्य और सम्मान की बात है। उनका विजन हमें विकसित असम बनाने की प्रेरणा देता है।”
पीएम मोदी ने एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया
मंगलवार को प्रधानमंत्री एडवांटेज असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे दो दीर्घाओं का भी उद्घाटन करेंगे:
- ‘असम का गौरव’ – पारंपरिक उद्योगों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी
- ‘असम का भविष्य’ – आधुनिक उद्योगों और बुनियादी ढांचे को दर्शाने वाली प्रदर्शनी
इसके बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।