नई दिल्ली: सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दो इंडिगो उड़ानों और एक एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। मुंबई से मिडिल ईस्ट के दो अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स—6ई 1275 (मस्कट के लिए) और 6ई 56 (जेद्दा के लिए)—को बम की धमकी मिली।
धमकी के बाद दोनों विमानों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अलग स्थान पर ले जाया गया और यात्रियों को उतारकर सुरक्षा जांच की गई। एयरलाइन ने यात्रियों को जलपान जैसी सुविधाएं प्रदान की और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
इससे पहले, मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद इसे दिल्ली डायवर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया।