
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले तीन फेसबुक पेजों के एडमिन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई देहरादून कोतवाली पुलिस ने बीजेपी देहरादून ज़िला अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत पर की।
पुलिस के अनुसार “I Love My Uttarakhand Sanskriti”, “Uttarakhand Wale” और “Janata Jan Andolan Irritated” नामक फेसबुक पेजों पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाई गई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बयान जारी कर कहा कि वर्तमान समय में जब बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में आपदा राहत व बचाव कार्य चल रहे हैं, ऐसे समय में मुख्यमंत्री बदलने जैसी झूठी खबरें फैलाना राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावित करता है और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी असर डालता है।
सीएमओ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि “सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्य पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है।”
सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) अजय सिंह ने बताया कि एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b), 353(2) और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 54 के तहत दर्ज की गई है। इनमें झूठी व भ्रामक खबरें फैलाने, दहशत पैदा करने और आपदा की गंभीरता को लेकर झूठी सूचनाएं प्रसारित करने जैसी धाराएं शामिल हैं।