सिंगरौली: कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह (26) की एक सड़क दुर्घटना में असमय मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी पहली पोस्टिंग का कार्यभार ग्रहण करने के लिए जा रहे थे। मूलरूप से बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हर्षवर्धन, एसडीएम अखिलेश सिंह के बड़े बेटे थे, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की देवसर तहसील में कार्यरत हैं।
पहले प्रयास में यूपीएससी की सफलता
हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 2023 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। उनकी 153वीं रैंक आई थी और उन्हें कर्नाटक कैडर आवंटित हुआ था। मैसूर की पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के बाद उन्हें हासन जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में नियुक्ति मिली थी।
दुर्घटना के कारण मौत
घटना कर्नाटक के किट्टाने इलाके में हुई, जहां पुलिस वाहन का टायर अचानक फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु से वाराणसी लाया जा रहा है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
परिवार के लिए अपूरणीय क्षति
हर्षवर्धन अपने माता-पिता और छोटे भाई आदित्य वर्धन से गहरा लगाव रखते थे। उनका छोटा भाई बीटेक की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। हर्षवर्धन की असामयिक मृत्यु से परिवार और परिचित स्तब्ध हैं।
जॉइनिंग से पहले ही अधूरी रह गई ख्वाहिश
यह नियति का क्रूर मजाक है कि जिस नौकरी के लिए हर्षवर्धन ने इतनी मेहनत की थी, उसे जॉइन करने से पहले ही उनका जीवन समाप्त हो गया। उनका सपना अधूरा रह गया, लेकिन उनके साहस और लगन की कहानी हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।