बेरूत: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव चरम पर है। इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह की ओर से कई मिसाइलें दागी गई हैं, जिसके जवाब में दक्षिणी और मध्य लेबनान के क्षेत्रों में इजराइली सेना ने बुधवार को हमले तेज कर दिए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में पिछले 24 घंटों में 78 लोगों की मौत हुई और 122 घायल हो गए हैं। अब तक कुल 3365 लोगों की जान जा चुकी है और 14,344 लोग घायल हुए हैं।
इसी बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनके प्रशासनिक नियुक्तियों का समर्थन जताया है। ट्रंप द्वारा माइक हुकाबी को इजराइल में राजदूत और पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव नियुक्त करने के बाद इजराइली अधिकारियों ने सहयोग की प्रतिबद्धता दिखाई है।
गाजा में गंभीर मानवीय संकट की स्थिति है। यूएन राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) ने विस्थापित फिलिस्तीनी परिवारों के लिए खाद्य और बुनियादी आवश्यकताओं में आपात सहायता की अपील की है, जहां भोजन और रोटी की कमी के कारण लोगों के सामने अस्तित्व का संकट है।