
देहरादून।
मुख्यमंत्री ने आज प्रेमनगर, देहरादून स्थित स्थानीय बाज़ार में व्यापारियों से भेंट कर नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म पर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे आमजन को घटी हुई GST दरों की जानकारी दें और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में लागू किया गया नया GST स्लैब निश्चित रूप से आम जनता को राहत पहुँचाने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देशभर में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें व्यापारी बंधुओं की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती Savita Harbans Kapoor जी, भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री Aditya Chauhan BJP जी एवं महानगर अध्यक्ष श्री Siddhartha Umesh Agarwal जी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह पहल न केवल उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए फायदेमंद होगी बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी और “वोकल फॉर लोकल” से लेकर “लोकल टू ग्लोबल” के संकल्प को गति देगी।