
देहरादून काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट जारी होते ही पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी छात्रों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस वर्ष भी छात्राओं ने परिणामों में बाजी मारते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
राज्य में परीक्षा परिणाम शानदार
उत्तराखंड में इस वर्ष ICSE परीक्षा में कुल 7,577 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 4,024 छात्र और 3,553 छात्राएं शामिल थीं। राज्य का कुल पास प्रतिशत 99.13 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 99.41 फीसदी और छात्रों का 98.88 प्रतिशत रहा। ISC में छात्राओं ने 99.37 फीसदी के साथ बढ़त बनाई, जबकि छात्र 98.84 फीसदी पर रहे।
अर्णव पांडे ने ISC में हासिल किए 99 प्रतिशत अंक
ISC 12वीं परीक्षा में देहरादून के छात्र अर्णव पांडे ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। अर्णव, उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और वर्तमान में सचिव के पद पर कार्यरत पंकज पांडे के पुत्र हैं। अर्णव ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सहयोग और पढ़ाई के प्रति समर्पण को दिया।
विदेश में पढ़ाई की तैयारी
अर्णव ने बताया कि उन्होंने अमेरिका की छह यूनिवर्सिटियों में आवेदन किया था और उन्हें कैलिफोर्निया की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिला है। उनका कहना है कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कभी दबाव नहीं लिया, बल्कि एकाग्रता और रुचि के साथ तैयारी की।
बोर्ड ने टॉपर्स की सूची नहीं की जारी
इस बार CISCE ने बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन ओवरऑल स्कोर में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। 10वीं में ओवरऑल पास प्रतिशत 99.09 फीसदी और 12वीं में 99.02 फीसदी दर्ज किया गया है।
यहां देखें रिजल्ट
छात्र और अभिभावक अपना परीक्षा परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट https://result.cisce.org पर जाकर देख सकते हैं।
क्या आप इस संस्करण के लिए मेटा डिस्क्रिप्शन और SEO कीवर्ड भी चाहेंगे?