उत्तरकाशी में मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
A huge crowd of devotees gathered on Makar Sankranti in Uttarkashi
मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तरकाशी में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था भारी पड़ी और हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा भागीरथी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। देव डोलियों की मौजूदगी और ढोल-नगाड़ों की गूंज से उत्तरकाशी की पवित्र नगरी भक्तिमय माहौल से सराबोर रही।
तड़के शुरू हुआ गंगा स्नान, देव डोलियों ने बढ़ाई शोभा
मणिकर्णिका घाट, जडभरत, केदार घाट, लक्षेश्वर, शंकर मठ, नाकुरी, देवीधार, गंगोरी अस्सी गंगा तट जैसे प्रमुख स्नान घाटों पर सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। कंडार देवता, हरिमहाराज, नाग देवता, खंडद्धारी माता, और दर्जनों अन्य आराध्य देवताओं की डोलियां भी श्रद्धालुओं के साथ स्नान घाटों पर पहुंची।
मंदिरों में दर्शनों के बाद रवाना हुए श्रद्धालु
गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ, चमाला की चौंरी, हनुमान मंदिर, और अन्य पवित्र मंदिरों के दर्शन किए। दर्शन के बाद भक्तगण अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।
प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां, घाटों पर अलाव की व्यवस्था
मकर संक्रांति पर्व के दौरान जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने घाटों पर प्रकाश, सफाई, और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा। ठंड से बचाव के लिए घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया, जिससे स्नान पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
जयकारों से गूंज उठी पवित्र नगरी
देव डोलियों, श्रद्धालुओं की भीड़, और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि ने उत्तरकाशी की फिजाओं में भक्ति और उल्लास का रंग भर दिया। गंगा माता के जयकारों से पूरी नगरी गूंजायमान हो उठी, और दिन भर भक्तिमय माहौल बना रहा।



